All formalities will fulfill in Shikshak Niyojan 1 to 5 and 6 to 8 only Niyojan Patr distributed after High Court decision
31 July, 2020
संचिका संख्या 7/विविध-25/2019 668 पटना, दिनांक 31.07.2020
शिक्षा विभाग
बिहार सरकार
अधिसूचना
.........यह अधिसूचना माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा CWC No. 6767/2020 (नीरज कुमार एवं अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य) में दिनाक 01.07.2020 में पारित आदेश के अनुपालन में निर्गत अधिसूचना ज्ञापांक 629 दिनांक 08 07.2020 के क्रम में निर्गत किया जा रहा है।
2. अधिसूचना- 629 दिनाक 08.07.2020 में दिए गए निदेश के आलोक में दिनांक 14.07.2020 तक NIOS द्वारा संचालित 18 माह के सेवाकालीन D.EL.Ed. एवं TET/CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी होगी।
3. CWC No. 6767/2020 में माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा पारित आदेश के आलोक में नियोजन की प्रक्रिया जारी रखना है, परन्तु नियोजन किए जाने पर रोक है।
4. CWC No. 6767/2020 में माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा विभागीय आदेश ज्ञापांक 1677 दिनांक 17.12.2019 पर रोक लगायी गयी है, जो वर्ग I-V में नियोजनार्थ वरीयता सूची तैयार करने से संबंधित है। तदनुसार वर्ग I-V की मेधा सूची तैयार नहीं की जा सकती है।
5. उपरोक्त स्थिति में मात्र वर्ग VI-VIII के लिए शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया अधिसूचना संख्या 482 दिनांक 08.06.2020 में अंकित गतिविधि, viii- जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन तक की प्रक्रिया को माह अगस्त 2020 में ही पूर्ण करा लिया जाय। परन्तु माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में नियोजन पत्र निर्गत करने की कार्रवाई नहीं की जाएगी।
बिहार राज्यपाल के आदेश से
ह०/-
(अरशद फिरोज)
उप सचिव,
शिक्षा विभाग, बिहार, पटना
ज्ञापांक 7/विविध-25/2019/668. पटना, दिनांक .............31.07.2020.
प्रतिलिपिः-सभी प्रमण्डलीय आयुक्त/सभी महापौर, नगर निगम/सभी जिला पदाधिकारी/सभी उप विकास आयुक्त/सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक/सभी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी/कार्यपालक पदाधिकारी/सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी/सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी/सभी अध्यक्ष नगर परिषद्/नगर पंचायत/ सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा)/सभी प्रमुख, पंचायत समिति/सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी/सभी मुखिया ग्राम पंचायत/सभी ग्राम पंचायत के सचिव को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित।
ह०/-उप सचिव,शिक्षा विभाग, बिहार, पटनाज्ञापांक 7/विविध-25/2019/668पटना, दिनांक 31-07-2020
प्रतिलिपि:-राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्/निदेशक, प्राथमिकशिक्षा/निदेशक, माध्यमिक शिक्षा/सभी सदस्य जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार/आप्त सचिव, माननीय मंत्री शिक्षा विभाग को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित ।
उप सचिव,
शिक्षा विभाग, बिहार, पटना