स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी चुनाव के लिए वोटर बनने का प्रोसेस जानिए।
02 October, 2019
ऑनलाइन वोटर बनने के लिए-
1. स्कैन फोटो।
2. स्कैन स्नातक का अंक पत्र या सर्टिफिकेट।
3. वोटर आईडी पास में रखे।
निर्वाचन आयोग का लिंक ऑनलाइन - CLICK HERE
वोटर बनने का पात्रता एवं अन्य जानकारी के लिए निर्वाचन आयोग के वैबसाइट देखें। http://ceobihar.nic.in/
वोटर बनने का पात्रता एवं अन्य जानकारी के लिए निर्वाचन आयोग के वैबसाइट देखें। http://ceobihar.nic.in/
Step-3 स्नातक के नीचे apply बटन पर क्लिक करें।
Step-4 फॉर्म खुलेगा इसको भर लें फोटो अपलोड कर दें। स्नातक का अंकपत्र या सर्टिफिकेट पीडीएफ़ फ़ाइल अपलोड करना है।
Step-5 भरे हुए आवेदन Form-18 को डौन्लोड कर प्रिंट कर लें। नमूना
अपना हस्ताक्षर करने के बाद उसे स्कैन कर पीडीएफ़ फ़ारमैट को अपलोड कर दे और Final सबमिट कर दें।
फ़ाइनल सबमिट करने के बाद रिसीप्ट आपको प्राप्त होगा उसे प्रिंट कर रख लें।
ऑफ लाइन फोरम भरने के लिए जानकारी
इस फॉर्म को भरकर स्नातक का अंकपत्र या सर्टिफिकेट संलग्न कर अपने संबन्धित प्रखण्ड कार्यालय में जमा कर रसीद प्राप्तकर लें।